भोपाल। मध्यप्रदेश शासन ने कर्मचारियों को तोहफे और सौगात के रूप में कर्मचारियों को उनका प्रत्येक माह मिलने वाला मासिक वेतन 5 दिन पूर्व दीपावली पर देने के आदेश किए है समस्त विभागों द्वारा मध्यप्रदेश में एक साथ सॉफ्टवेयर में वेतन का कार्य प्रारंभ किया गया जिसका नतीजा यह हुआ टीसीएस कंपनी के संधारण में चल रहा आई एफएमएस सॉफ्टवेयर ओवरलोड के कारण बार-बार फेल हो रहा है । यदि समस्त कर्मचारियों का वेतन रात भर बैठ कर भी बनाया जाए तो सभी कर्मचारियों का वेतन 25 तारीख को मिलना इसप्रकार साफ्टवेयर चलने पर असंभव नजर आ रही है । नतीजा यह है कि सरकार की मंशा अनुरूप दीपावली के पूर्व वेतन मिलने में आशंका जाहिर हो रही है । सरकार द्वारा सॉफ्टवेयर कंपनी को इस प्रकार की समस्त कर्मचारियों के वेतन बनाने पर आवश्यकता अनुरूप सुधार किया जाना चाहिए था।
मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रकोष्ठ प्रमुख मुरारी लाल सोनी का कहना है कि टीसीएस कंपनी को सरकार करोड़ों रुपए का भुगतान करती है उक्त कंपनी को आवश्यक सुधार करना चाहिए और इस बात के लिए वित्त विभाग को उसे निर्देशित किया जाना चाहिए आज नही पूर्व से परंपरा रही कि माह के अंतिम समय मे दीपावली और ईद जैसे त्यौहारों पर माह के पूर्व वेतन भुगतान किया जाता था ।
सरकार यदि केंद्र के बराबर डी ए प्रदान करती है तो अवश्य कर्मचारियों को तोहफा और स्वागतयोग्य कदम होगा होगा ।
वेतन में हो सकता है विलंब
Source ¦¦Indiacitynews. com