उपलब्धि / सब लेफ्टिनेंट शिवांगी नेवी की पहली महिला पायलट बनीं, सर्विलांस एयरक्राफ्ट उड़ाएंगी


 


सब-लेफ्टिनेंट शिवांगी भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट बन गई हैं. सब-लेफ्टिनेंट शिवांगी 02 दिसंबर 2019 को भारतीय नौसेना में पहली महिला पायलट के रूप में शामिल हुई. उन्होंने कोच्चि नवल बेस पर ऑपरेशनल ड्यूटी जॉइन की. नौसेना के अधिकारियों के अनुसार, शिवांगी ड्रोनियर सर्विलांस एयरक्राफ्ट उड़ाएंगी लेफ्टिनेंट शिवांगी बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली हैं. उसने अपनी पढ़ाई डीएवी पब्लिक स्कूल से की है. स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद, लेफ्टिनेंट शिवांगी ने सिक्किम मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीटेक किया.


 प्रथम महिला पायलट के रूप में तिलहर की बेटी शुवांगी स्वरूप का चयन हुआ।मोहल्ला कुवरगंज निवासी रिटायर्ड पोस्टमास्टर रमेश चंद्र गुप्ता के छोटे बेटे ज्ञान स्वरूप नेवी में बतौर कमांडर के पद पर देश को अपनी सेवा दे रहे हैं। उनकी बेटी शिवांगी ने नेवी में बतौर प्रथम महिला पायलट परमानेंट कमीशन के साथ तैनाती पाई है। बता दें कि नेवी में पहली बार किसी महिला पायलट को शामिल किया गया है, वह भी परमानेंट कमीशन के जरिए। शुभांगी टोही विमान में पायलट के रूप में काम करेंगी। नेवी में महिलाओं को पायलट के तौर पर शामिल करने की मंजूरी वर्ष 2015 में दी गई थी, वह भी टोही विमान के लिए।शुभांगी की इस कामयाबी पर मां कल्पना स्वरूप और पिता ज्ञानस्वरूप खुश हैं, वही इस कामयाबी पर पूरे नगर में हर्ष का माहौल है भारतीय नौसेना अकादमी में शिवांगी को 27 एनओसी कोर्स के तहत एसएसी (पायलट) के रूप में शामिल किया गया था. वाइस एडमिरल ए.के. चावला ने जून 2018 में औपचारिक तौर पर उन्हें कमीशन किया था. शिवांगी अब सर्विलांस विमान उडाएंगी. ये सर्विलांस विमान छोटी दूरी के समुद्री मिशन पर भेजे जाते हैं. इसमें एडवांस सर्विलांस राडार, इलेक्ट्रॉनिक सेंसर और नेटवर्किंग जैसे कई अहम उपकरण मौजूद होते हैं.इसके पूर्व भावना कांत इस साल भारतीय वायुसेना की पहली महिला पायलट बनी थीं. भावना कांत ने सभी प्रशिक्षण क्वालीफाई किए थे. भावना कांत के अतिरिक्त मोहना सिंह और अवनी चतुर्वेदी भी फाइटर पायलट बनी थीं. इसके अतिरिक्त भारतीय सेना में 100 महिला सैनिकों का पहला बैच साल 2021 में शामिल हो सकता है. इन महिला सैनिकों को भारतीय सेना के 'कोर ऑफ मिलिट्री पुलिस' में कमीशन किया जाएगा