भारतीय मूल के सुंदर पिचाई का वास्तविक नाम सुंदरराजन है। उनका जन्म मदुरै (तमिलनाडु) में 1972 में हुआ था, लेकिन वो चेन्नई में पले-बढ़े थे उनकी मां लक्ष्मी एक स्टेनोग्राफर और पिता रघुनाथ पिचाई इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे, पिचाई ने गूगल के कई अहम प्रोडक्ट्स को लीड किया है,सुंदर पिचाई को अब अल्फाबेट की जिम्मेदारी दी गई है,सुंदर पिचाई का कद अब और बढ़ गया है. अब तक वो गूगल के सीईओ थे लेकिन नए ऐलान के बाद सुंदर पिचाई अल्फाबेट के भी सीईओ होंगे. गौरतलब है कि गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट है जिसके अंतर्गत गूगल के सभी प्रोडक्ट्स और सर्विस हैं. गूगल के दोनों फाउंडर्स सेर्गेय ब्रेन और लारी पेज अब अपना पद छोड़ रहे हैं. हालांकि ये दोनों को-फाउंडर्स और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के तौर पर कंपनी के साथ बने रहेंगे. यहां महत्वपूर्ण ये है कि अब सुंदर पिचाई के पास कई नई जिम्मेदारी होगी.. 15 साल तक गूगल में काम करने के बाद अब सुंदर पिचाई अपने वर्ज पर हैं. सुंदर पिचाई 47 साल के हैं और 2015 से गूगल के सीईओ थे. उन्होंने 2004 में गूगल ज्वाइन किया था. पिचाई मदुरई के एक मिडिल क्लास फैमिलि में पैदा हुए थे. उन्होंने इंजीनियरिंग आईआईटी खड़गपुर से पूरी की है एक बार उन्होंने बताया था कि उन्होंने आई आई टी खड़गपुर के पेपर्स में सी ग्रेड मिला था ।10 अगस्त 2015 को सुंदर पिचाई को गूगल का सी ई ओ बनाया गया. इससे पहले उन्हें गूगल के हेड लैरी पेज ने प्रोडक्ट चीफ बनाया था गूगल के कई प्रोडक्ट्स में अहम रोल अदा किया था। अब सुंदर पिचाई ने एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है.
विद्यार्थी जीवन में जिनके पास अपना कंप्यूटर भी नहीं था, जानें वो कैसे बने गूगल के सीईओ