नीमच। म.प्र. जन अभियान परिषद एवं समर्पण फाउण्डेशन द्वारा कोरोना से बचाव हेतु गतिविधयॉ आयोजित की जा रही है इसी क्रम में नीमच के बंगला नं. 18 के बच्चों वरूणी सक्सेना, गौरी कुमरावत, पार्थ कुमरावत, कृष्णा माली, निकिता पीटर माईकल, शुभम पीटर माईकल, ध्रुव बर्मन, नैतिक माली, अंजली पीटर माईकल ने नमस्ते अभियान अंतर्गत हाथ न मिलाते हुए नमस्ते करने एवं सोश्यल डिस्टेंस का संदेश दिया वहीं कोरोनो से बचाव हेतु अपने अपने विचार पोस्टर के माध्यम से व्यक्त किए।
कोरोना के खिलाफ बच्चों ने चलाया अभियान