म.प्र.जन अभियान परिषद और चाइल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन ने वैश्विक महामारी कोरोना जैसे संकट की घड़ी में नमस्ते अभियान जिला नीमच के अंतर्गत पशु पक्षियों की सेवा के लिए जागरुकता अभियान चलाया इस अवसर पर जन अभियान परिषद के लेखापाल पवन कुमरावत ने कहां की जीवो की सेवा ही सच्ची सेवा है गर्मी के मौसम में पानी और भोजन की कमी से कई पक्षी मर जाते हैं,भीषण गर्मी में इंसान को जितने अधिक पानी की आवश्यकता है उससे कहीं अधिक पशु पक्षियों को पानी की आवश्यकता है सकोरे लगाना केवल एक सामाजिक कार्य ही नहीं बल्कि पुण्य कार्य है जीवो की प्रति दया भाव रखना उनके सुरक्षा करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है
इस अभियान में ग्राम परदा से योगिता भट्ट,जीरन से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सपना कसेरा और कंचन अहिरवार, नेहरू युवा केंद्र से अजय,उमाहेड़ा ग्राम प्रस्फुटन समिति से जितेंद्र सिंह,ग्राम सुवाखेड़ा से सीमा पाटीदार एमएसडब्ल्यू छात्र,सीएमसीएलडीपी छात्र अनीता चौहान और नीमच से गोरी कुमरावत आदि सभी ने अपनी छत पर पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था कि और इस पहल में शामिल हुए इसी कड़ी में चाइल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन द्वारा ड्राइंग अभियान चलाया,जिसमें रानू डगवार,वर्षा अजमेरा और योगिता यादव ने अपनी सहभागिता की !सभी ने अपनी ड्राइंग के माध्यम से वैश्विक महामारी कोरोना संकट घड़ी में यह संदेश दिया कि लॉक डाउन का पालन करें घर में रहे सुरक्षित रहे भीड़भाड़ वाले स्थान पर ना जाएं,मास्क पहने,सामाजिक दूरी बनाकर रखें,अपने हाथों को सैनिटाइजर या साबुन से निरंतर धोए!अपनी ड्राइंग के माध्यम से अपनी जिज्ञासा बताई कि डॉक्टर,नर्स,पुलिस,सुरक्षाकर्मी और सफाईकर्मीयो का सहयोग करें और इनके जज्बे को सलाम किया