म.प्र.जन अभियान परिषद ब्लॉक महिदपुर की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति रूद्रखेडा की अभिनव पहल

 


म.प्र.जन अभियान परिषद ब्लॉक महिदपुर की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति रूद्रखेडा की अभिनव पहल


  महिदपुर ग्रामीणों की सुविधा के लिए  वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए  लाक डाउन के समय में ग्रामीणों को भीड़ भाड में जाने से बचाने के लिए गांव में ही खुद के सेविंग अकाउंट को आधार मचेन्ट आईडी बनाकर  सेविंग अकाउंट  से पैट्रोल, डिजल, बिजली, बील भुगतान, मोबाइल, रिजार्ज ओर आवश्यक लेन देन की सुविधा दे कर लोगों की मदद की जा रही है प्रति दिन  अधिकतम 10 लोगों को लॉक डाउन के नियमों  का पालन करते हुए 2 घंटे सुबह और 2 धंटे शाम को यह सुविधा प्रदान की जा रही है उक्त जानकारी समिति अध्यक्ष नागूसिंह बारोड़ ने दी।