उज्जैन का सिंहपुरी और मोती बाग कंटेनमेंट एरिया घोषित

       उज्जैन में कोरोना संक्रमितो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है सिंहपुरी क्षेत्र से जीवनलाल दिसावल के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एहतियातन पूरा सिंहपुरीऔर मोती बाग में भी कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद दोनों एरिया कंटेनमेंट एरिया घोषित किए हैं। मोती बाग में वासुदेव गुरु जी के मकान से देवकृपा दूध डेयरी तक एवं सिहपुरी मैं जीवन लाल दिसावल के घर से मोहन राम दास जी वकील के घर तक का एरिया सील कर कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है, अब इन दोनों क्षेत्रों में किसी भी प्रकार का आना जाना प्रतिबंधित रहेगा दिसावल परिवार के सदस्यों को क्वारण्टाइन किया गया है । दिसावल परिवार संभ्रांत परिवार है और इनके परिवार के सदस्यों की संख्या भी ज्यादा है ।पुराने शहर में दिसावल परिवार संयुक्त रूप से रहने के कारण पहचाना जाता है । इनका परिवार बड़ा होने के कारण इसने प्रभावित हुए लोगो की संख्या भी ज्यादा होने की संभावना है।