आर एम ओ सहित 21 पॉजिटिव जिला चिकित्सालय में हड़कंप

 



आज प्राप्त हेल्थ बुलेटीन के अनुसार उज्जैन में 19ओर महिड़पर में 2 पॉजिटिव आये हैं इन 19 में से 6 नए  स्थान से हैं ये स्थान महा स्वेता नगर विक्रमादित्य होटल रामी नगर नालन्दा स्कूल के सामने निजात पूरा, भुनेस्वर कॉलोनी ओर अहमद नगर अगर रोड उज्जैन हैं रिपोर्ट के अनुसार महा स्वेता नगर निवासी उज्जैन जिला हॉस्पिटल के आर एम ओ  जिनका क्लिनिक तीन बत्ती चोराहे पर है वह भी पॉजिटिव निकले है  डॉक्टर के पॉजिटिव आने से जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया है सूत्रों के मुताबिक आर एम ओ के संपर्क में जिला अस्पताल का स्टाफ हमेशा ही रहता है इसी के साथ अम्बर कॉलोनी, कतिया बाखल, प्रकाश नगर,धनकुटा मोहल्ला, घी गली नया पूरा, गरीब नवाज कॉलोनी, चंद्र शेखर आजाद मार्ग ढाबारोड, सांदीपनि गुरुकुल, सिंह पूरी एवं महिदपुर का वार्ड क्रमांक 18 शफी कॉलोनी कटेन्मेंट एरिया घोषित किये गए