आज 10 मई की सुबह आये हैल्थ बुलेटिन मे कोरोना के 2 मामले सामने आये है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उज्जैन डॉ. अनुसूईया गवली सिन्हा ने बताया कि आज सुबह आये कोरोना हेल्थ बुलेटिन मे 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। जिले में अब तक कोरोना से 237 लोग संक्रमित हो चुके है। जिनमें से 45 की जान जा चुकी है। 94 से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके है इस दौरान देवदूत बनकर सेवा कार्य में लगी हुई चरक हॉस्पिटल की नर्स सीमा बघेल स्वस्थ होकर घर पहुंची इस दौरान बहादुरगंज वासियों ने फूलों -तालियों एवं आरती उतारकर स्वागत किया माधव नगर हॉस्पिटल के नोडल अधिकारी डॉक्टर एचपी सोनालिया ने बताया कि सेवा कार्य के दौरान उक्त नर्स संक्रमित हो गई थी तथा लगातार दो बार नेगेटिव रिपोर्ट आने से आज डिस्चार्ज किया गया l
चरक हॉस्पिटल की नर्स सीमा बघेल स्वस्थ होकर अपने घर पहुंची