जिन्दगी पकड़ेगी रफ्तार रेल सेवा होगी बहाल

भारतीय रेलवे की कल 22 मई से पटरियों  पर 200 पैसेंजर्स ट्रेन दौड़ेगी विभिन्न स्टेशन से शुरू होने वाली ट्रेनों की सूची जारी कर दी गई है ।इन ट्रेनों में फर्स्ट , सेकंड, और थर्ड AC के साथ स्लीपर क्लास जनरल की बोगियां होगी। ये ट्रेन श्रमिक ट्रेनों से भिन्न होगी।



  • सामान्य जनरल कोच में सीटे रिजर्व होगी इनका किराया सेकंड स्लीपर का होगा।

  • इन ट्रेनों में कन्फर्म टिकट पर ही यात्रा की अनुमति होगी ।

  • तत्काल, प्रीमियम बुकिंग की सुविधाएं नही होगी।

  • मास्क, सोसल डिस्टेंस , रेल्वे नियमों का पालन अनिवार्य ।

  • ये ट्रेन श्रमिक से अलग होगी सभी यात्रियों के लिए होगी जो अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सकेंगे।


   


                                  100 ट्रेनों की निम्न सूची है जो अप डाउन होकर 200 ट्रेन होगी ।