उज्जैन ।उज्जैन जिले के कंटेन्मेंट घोषित किये गए छह क्षेत्र आज कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा कंटेन्मेंट मुक्त घोषित कर दिए गए है । कंटेन्मेंट मुक्त घोषित किये गए क्षेत्रो में उज्जैन शहर के गांधीनगर - शिवशक्ति नगर , पुलिस थाना कॉलोनी नीलगंगा, नईपेठ , बंगाली कॉलोनी , नागदा का नईदिल्ली जवाहर मार्ग तथा महिदपुर का कीर्तनिया बाखल शामिल है । इन क्षेत्रो में पिछले 21 दिनों से लगातार एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं आया है। इस कारण उक्त क्षेत्रो को कंटेंटमेंट से मुक्त किया गया है
शाम को राहत उज्जैन जिले के 6 क्षेत्र प्रतिबन्ध से मुक्त हुए