उज्जैन। आज फिर कोरोना का उग्र रूप देखने को मिला क्योंकि आज जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक शहर में फिर एक साथ 19 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, शायद प्रशाशनिक सर्जरी का लाभ भी दिखता नजर नही आ रहा है । पॉजिटिव मरीज का आंकडा अब 220 हो गया है। अचानक 19 मरीज सामने आने से एक बार फिर उज्जैन सुर्खियों में हैं, वही अब यह कयास लगाया जा रहा है कि शहर की हालत लगातार बदतर होती जा रही है, शासन का सारा ध्यान भी जिले के अधिकारियों को बदलने का है जबकि सारा ध्यान कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज की तरफ होना था शायद प्रशासनिक फेरबदल की कयावद में जिम्मेदार मरीजी की ओर देखना भूल गए है।