उज्जैन। कोरोना संक्रमण अब शहर के साथ ही जिले में भी तेजी से फैल रहा है कल देर रात्रि को जारी हुई कोरोना बुलेटिन में उज्जैन मे 8, बड़नगर में 13 और महिदपुर में 2 लोगों के संक्रमित होने की जानकारी के साथ ही कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 264 पर पहुंच चुकी है।
बताया जाता है कि उज्जैन में निकास चौराहे के 20 वर्षीय युवक, तेलीवाड़ा के 33 वर्षीय पुरुष, 18 वर्षीय युवक, 49 वर्षीय पुरुष के साथ ही अब्दालपुरा की 60 वर्षीय महिला, बहादुरगंज की 50 वर्षीय महिला, 25 वर्षीय महिला और 21 साल का एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। इनके साथ ही महिदपुर में 28 वर्षीय गर्भवती महिला व एक अन्य कोरोना पॉजिटिव और बड़नगर में डाबरीचौक में रहने वाले 70 वर्षीय पुरुष के परिवार सहित कुल 13 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने की पुष्ठी हुई है। जिले में अब तक 45 की मौत हो चुकी है। जबकि 106 लोग ठीक हो चुके है।यह जानकारी सीएमएचओ डॉ. अनुसुइया गवली सिन्हा ने दी।