उज्जैन की स्थति अब चिंता जनक

 


 



उज्जैन शहर में अब कोरोना का कहर कम होने का नाम नही ले रहा है बुधवार देर शाम प्राप्त हेल्थ बुलेटिन में 26 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए


गए        जिससे शहर के वातावरण  में भय व्याप्त हो गया। पूर्वे में जब शहर में कोरोना बम फटा था और 58 कोरोना पॉजिटिव मीले थे उस दहशत से शहर अभी उबरा भी नही था की प्रशासन फिर एक बार सकते मैं आ गया है एक बार फिर से आये उछाल को प्रशासन समझ नही पा रहा है लगातार बढ़ते मामलों ने अब नए तरीके से सोचने को मजबूर कर दिया है और अब सख्ती बरतने के मूड में है अतः आने वाले दिनों में अनावश्यक घर से निकलना परेशानियों का कारण बन सकता है अतः घर से न निकलें।