ग्वालियर। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही हैं लगातार बढ़ता आंकड़ा चिंता का विषय है ग्वालियर में अब तक 1744 लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। साथ ही 11 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को भी जिले में 69 लोग संक्रमित मिले। जिसमें महाराज बाड़ा स्थित एक बैंक के 11 कर्मचारी भी संक्रमित मिले। लगातार बढ़ते मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन ने ग्वालियर जिले में सात दिन का टोटल लॉकडाउन किया है जो कि अभी चल रहा है।
यह लॉकडाउन 22 जुलाई को खुलेंगा। ग्वालियर में कफ्र्यू के चलते सुबह से ही सड़कों पर सन्नाटा देखा गया और लोग अपने घरों में कैद रहे। ग्वालियर में पुलिस की टीम सुबह से ही मुस्तैद नजर आई। जिले में अब तक 1744 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी हैं।अब तक ग्वालियर अंचल में कुल संक्रमितों की संख्या निम्नानुसार है ग्वालियर1744,भिण्ड :419, मुरैना :1332, दतिया :151शिवपुरी :239, श्योपुर :159