भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोनावायरस संक्रमण की समीक्षा बैठक के दौरान मध्यप्रदेश में यात्री बसों के संचालन की अनुमति की सूचना दी। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार लॉकडाउन से पहले पूरी क्षमता के साथ बसों का संचालन किया जा रहा था, 20 अगस्त 2020 से उसी प्रकार किया जा सकता है। सरकार की तरफ से कोई पाबंदी नहीं होगी। वहीं, मध्यप्रदेश में शासन से आदेश जारी होने के बाद भी प्रदेश के बस ऑपरेटर वाहनों का संचालन करने तैयार नहीं हैं। बस ऑपरेटर एसोसिएशन का कहना है कि मध्यप्रदेश सरकार राजस्थान की तर्ज पर बस संचालकों का टैक्स माफ करे। आगामी संचालन के लिए भी टैक्स में रियायत दे। इसके बाद ही बसें सड़कों पर उतरेंगी।