जय भारत मंच द्वारा महबूबा मुफ्ती ओर फारुख अब्दुल्ला का पुतला जलाकर किया विरोध

 


 



अपनी नजर उज्जैन25 अक्टूबर उज्जैन जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती एंव फारुखा अब्दुला द्वारा किये गए असंवेधानिक बयान को लेकर जय भारत मंच मालवा प्रांत द्वारा विरोध करते हुए महबूबा मुफ्ती एंव फारुखा अब्दुल्ला का पुतला दहन तोप खाना स्थित महादेव मंदिर के निकट   प्रदेश महामंत्री रितेश श्रोत्रिय संभाग अध्यक्ष प्रदीप तिवारी संभाग महामंत्री अजय त्रिवेदी की उपस्थिति में किया गया ,
जय भारत मंच के जिला अध्यक्ष हेमंत घनघोरिया ने बताया की इन दोनों के द्वारा धारा 370 को लागू करने की मांग की गई व जम्मू कश्मीर में भारतीय ध्वज के बजाए पाकिस्तानी ध्वज फहराने की कोशिश की जा रही है। जिसका विरोध पूरे प्रान्त के सभी जिलों में जय भारत मंच द्वारा किया गया।
इस मौके पर जिला महामंत्री मंजूर कुरैशी की भूमिका महत्त्व पूर्ण रही इस दौरान अमन यादव  शेख इरफान  दानिश खान  सुल्तान अहमद नमन गुर्जर  राहुल शुभदा जितेंद्र परमार आदि उपस्थित थे।