परिवार के तीन लोगों को मारी गोली

 

रतलाम 26 नवंबर अपनी नजर। रतलाम के राजीव नगर क्षेत्र में एक परिवार के 3 सदस्य की बीती रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना में पति पत्नी और उनकी की 21 वर्षीय बेटी की मौत हो गई। घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी समेत अनेक पुलिस अधिकारी पहुंच गए है और इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस सूत्रों के अनुसार,विनोबा नगर इलाके के राजीव नगर स्थित मकान न.61 मेंरलने वाले गोविन्द राम बगदी राम सोलंकी 50,उसकी प्तनी शारदा 45 और पुत्री दिव्या 22 की अज्ञात हमलावरों ने बीती रात गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक गोविन्द राम सोलंकी स्टेशन रोड क्षेत्र में हेयर सैलून चलाता था जबकि उसकी पुत्री दिव्या नर्सिंग की पढाई कर रही थी। घटना की जानकारी सुबह सबसे पहले पडोसियों को मिली गोविन्द राम अपने तीन मंतिला मकान की दूसरी मंजिल पर परिवार सहित रहता था,जबकि मकान में चार पांच किरायेदार भी रहते है। सुबह करीब साढे आठ बजे जब पडोसियों नें गोविन्द राम के घर का दरवाजा खुला देखा तो शंका होने पर उन्होने अंदर झांका  भीतर तीनों के रक्तरंजित शव पडे थे। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पंहुचा। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी भी मौके पर पंहुच गए। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम,पुलिस डॉग इत्यादि मौजूद है और मामले की बारीकी से जाँच की जा रही है।