आज जय भारत मंच मध्यप्रदेश द्वारा पदाधिकारियो की बैठक का आयोजन विक्रम कीर्ति मंदिर उज्जैन में रखा गया ।।
जिसमे मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (जय भारत मंच मार्गदर्शक) आदरणीय इंद्रेश कुमार जी थे ।।
आदरणीय इंद्रेश कुमारजी ने जय भारत मंच मध्य प्रदेश के कार्यों को सराहा व मंच के कार्यों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया व जय भारत मंच मध्यप्रदेश को अखंड भारत विषय पर कार्य करने के लिए दिशा निर्देश दिए।।
जय भारत मंच अखंड भारत विषय पर देशभर में काम करें और अपनी पहचान बनाए और जय भारत मंच वृक्षारोपण का अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर काम करें जय भारत मंच आने वाले समय में अपनी एक यात्रा निकाली है, जो जन जोड़ों आंदोलन के रूप में जय भारत मंच अखंड भारत बनाने के लिए लोगों को प्रोत्साहन करेगी,
आज की इस बैठक में जय भारत मंच मध्य प्रदेश संगठन मंत्री श्री अर्जुन सिंह जी , प्रीति जी बिरला प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग, श्री आशेन्द्र जी मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष , श्री चंदर सिंह जी सिसोदिया प्रदेश उपाध्यक्ष , श्री रितेश जी महामंत्री , श्री पंकज जी अटल प्रांत अध्यक्ष मालवा प्रांत ,श्री शैलेंद्र जी पवार प्रदेश मीडिया प्रभारी ,श्री मेहताब जी सिसोदिया प्रांत उपाध्यक्ष ,श्रीमती दीपिका जी प्रांत अध्यक्ष महिला विंग मालवा प्रांत व प्रांत के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे व सभी कार्यकर्ताओं द्वारा आगामी कार्य योजना बनाई गई वह शीघ्र ही भोपाल में प्रदेश स्तरीय बैठक प्रस्तावित की गई व सभी कार्यकर्ताओं ओर जिला अध्यक्षों को जिले की टीम की विस्तार, सदस्यता अभियान चलाने के लिए योजना बनाई गई । बैठक की सम्पूर्ण व्यस्था संभाग अध्यक्ष प्रदीप तिवारी संभाग महामंत्री अजय त्रिवेदी जिला अध्यक्ष हेमंत घनघोरिया जिला महामंत्री मंजूर अहमद आदि के द्वारा की गई।