प्रस्फुटन ग्राम गंगाजल खेड़ा में किया ध्वजारोहण

 



मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड महिदपुर द्वारा 72 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रस्फुटन ग्राम गंगाजल खेड़ा के प्राथमिक विद्यालय में झंडा वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया सर्वप्रथम सुभाष चंद्र बोस, चन्द्र शेखर आज़ाद एवम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया तत्पश्चात  प्राथमिक विद्यालय गंगाजल खेड़ा के वरिष्ठ शिक्षक मानसिंह अमलावदिया ने ध्वजारोहण किया एवं उपस्थित जनों द्वारा राष्ट्रगान का गायन किया गया कार्यक्रम में विकासखंड समन्वयक जअप नम्रता तिवारी सहायक शिक्षक प्रवीण कुमार मौरी तथा प्रस्फुटन समिति गंगाजल खेड़ा के अध्यक्ष जसवंत आंजना उपाध्यक्ष गेंदालाल शर्मा सचिव रवि शर्मा कोषाध्यक्ष संदीप आंजना सहायक सचिव भरत सिंह आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अवनी बाई ग्राम चौकीदार करण सिंह  राहुल आंजना लखन शर्मा रामेश्वर आंजना शिवम शर्मा राहुल नायक आदि  उपस्थित रहे।