म.प्र. जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय राज्यमंत्री श्री विभाष जी उपाध्याय ने ली सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक
जिला पंचायत सभागृह में म. प्र. जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री श्री विभाष जी उपाध्याय के मुख्य आतिथ्य में सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें माननीय विधायक श्री दीलिप सिंह परिहार, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री पवन पाटीदार, सांसद प्रतिनिधी श्री आदित्य मालू, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधी श्री मेहर सिंह जाट, सदस्य श्री धनसिंह कैथवास, श्री लक्ष्मीनारायण धाकड, श्री वीरेन्द्र पाटीदार, संभागीय समन्वयक श्री शिव प्रसाद मालवीय एवं जन अभियान परिषद की नवांकुर, प्रस्फुटन समिति प्रतिनिधी, सीएमसीएलडीपी छात्र प्रमुख रूप से उपस्थित थे। राज्यमंत्री द्वारा सर्वप्रथम जिला पंचायत वाटिका में वृक्षारोण किया गया एवं मॉ सरस्वती, अमर शहीद श्री चंद्रशेर आजाद, संत रविदासजी के चित्र पर माल्यापर्ण कर शुभारंभ किया गया। राज्यमंत्री ने बैठक में नदी पुर्नजीवन पर कार्य करने, वन विभाग के साथ मिलकर पौधारोपण, पित़ृ पर्वत, नक्षत्र वाटिका, माता वन, जन अभियान परिषद की पूर्व से जुडी सभी प्रस्फुटन, नवांकुर संस्थाओं को सक्रीय कर कार्य करने, नगर के प्रवेश मार्गो पर दोनो ओर घने वृक्षारोपण, प्रकृति से जुडे हुए समस्त सामाजिक कार्यकर्ताओं को साथ जोडकर, स्थानीय कार्यकर्ताओं को साथ में लेकर विकास की योजनाऐं बनाकर उनका क्रियान्वयन करने के संबंध में मार्गदर्शन दिया एवं साथ ही उपस्थित प्रतिनिधियों की समस्याओं एवं उनके विचारों को सुनकर आगे की रणनिती बनाने के लिए जिला समन्वयक को निर्देशित किया। जिला अध्यक्ष श्री पवन पाटीदार ने इस कार्य में हर प्रकार से सहयोग करने के लिए कहा। बैठक में माननीय राज्यमंत्री ने जन अभियान परिषद की पुरानी सभी समितियों द्वारा किये गये कार्यो, नदी संरक्षण कार्यो की सराहना की एवं सभी में उर्जा का संचार किया। कार्यक्रम का संचालन पवन कुमरावत ने किया एवं आभार जिला समन्वयक श्री मनीष कुमार शर्मा ने माना।